May 18, 2024

राजपूत समाज के विकास और उथान के लिए स्वैच्छिक भागीदारी जरुरी – राजकुमार शिशौदिया,क्षत्रिय सेवा संघ

क्षत्रिय सेवा संघ के प्रथम पारिवारिक मिलन समारोह का रविवार को प्रीतम फार्म हाउस, गोविंदपुरम,गाजियाबाद में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद एवं आसपास के सैकड़ों क्षत्रिय परिवारों ने भाग लिया। क्षत्रिय सेवा संघ के संयोजक राजकुमार शिशौदिया ने कहा कि क्षत्रिय समुदाय के विकास एवं उनकी आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक उन्नति के लिए क्षत्रिय सेवा संघ की स्थापना की गयी है। इस संघ के माध्यम से क्षत्रिय समाज की उन्नति के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में मंच का संचालन भानु शिशौदिया द्वारा किया गया। वहीं युवा और बुजुर्ग जनो ने क्षत्रिय समाज के द्वारा समाज में किए कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में राजपूत समाज के युवा, वरिष्ठों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । भारत माता की जय के नारों और वेद मंत्रो से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी वक्तों ने राजपूत समाज के विकास और उत्थान पर ज़ोर दिया।

समारोह में सभी क्षत्रिय से स्वेच्छा से कार्य समाज के लिए आगे आ कर काम करने का आह्वान किया गया जिस से समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से असमर्थ लोगों की मदद की जा सकें। क्षत्रिय सेवा संघ के तरफ़ से संयोजक राजकुमार शिशौदिया ने संघ के उदेश्यों को सभी के सामने रखा और सभी से उन पर समर्थन माँगा। समाज के सभी लोगों ने संघ के उदेश्यों पर और संघटन को मजबूत करने की सहमति दी।

कार्यक्रम के अंत में राजकुमार शिशौदिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और जल्दी ही क्षत्रिय सेवा संघ के अगले कार्यक्रम के आयोजन का आश्वासन दिया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com