May 18, 2024

बीजेपी की नई टीम के एलान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश के एक पसमांदा मुसलमान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. बीजेपी ने कर्नाटक के नेता सी टी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटा दिया है. पार्टी ने शनिवार को पदाधिकारियों के नामों का एलान किया है. पदाधिकारियों के नाम का एलान होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ  की पहली प्रतिक्रिया आई है.

सीएम योगी ने कहा, “बीजेपी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आज घोषित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को हृदय से बधाई. आप सभी को नए दायित्व और उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं.” नई टीम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं.

पार्टी की नई पहल

तारिक मंसूर को नयी टीम में शामिल करने के फैसले को पसमांदा मुसलमानों के लिए पार्टी की पहल का हिस्सा माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश से ही पार्टी के सांसद राधामोहन अग्रवाल को महासचिव बनाया गया है. नयी सूची में ज्यादातर पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव के पद पर बरकरार रखा गया है. सूची में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन महामंत्री बी एल संतोष और 13 सचिव शामिल हैं.

बिहार से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पार्टी उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद अरुण सिंह और सांसद राधामोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव और राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com