May 3, 2024

उत्तराखण्ड विधानसभा शीतकालीन सत्र 2019 में जनता ने क्या खोया, क्या पाया ?

देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 4 दिसंबर से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय सत्र 20 घण्टे 12 मिनट तक चला.

उन्होंने कहा कि इस सत्र 19 विधेयक पास हुए, जिसमें-

  1. उत्तराखण्ड माल और सेवा कर (संशोधन), विधेयक, 2019
  2. उत्तराखण्ड राज्य विधान मण्डल (अनर्हता निवारण) (संशोधन), विधेयक, 2019
  3. उत्तराखण्ड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, 2019
  4. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, 2019
  5. व्यवसाय संघ (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2019
  6. उत्तराखण्ड जैविक कृषि विधेयक, 2019
  7. उत्तराखण्ड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध) (संशोधन) विधेयक, 2019
  8. उत्तराखण्ड {उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993} (संशोधन) विधेयक, 2019
  9. उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद अधिनियम, 2001 (संशोधन), विधेयक, 2019
  10. उत्तराखण्ड पंचायतीराज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019,
  11. उत्तराखण्ड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाए) विधेयक, 2019
  12. कारखाना (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2019
  13. संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2019
  14. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनास एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2019
  15. उत्तराखण्ड कृषि उत्पाद मण्डी (विकास एवं विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2019
  16. उत्तराखण्ड विनियोग (2019-20 का अनुपूरक) विधेयक, 2019
  17. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विधेयक, 2019
  18. दण्ड प्रक्रिया संहिता (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2019
  19. उत्तराखण्ड चार धाम श्राइन प्रबन्धन विधेयक, 2019

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा आधे दर्जन अध्यादेश भी सदन में लाये गए, जिसमें-

  1. उत्तराखण्ड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध) (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (अध्यादेश संख्या-06, वर्ष 2019)
  2. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (अध्यादेश संख्या 07, वर्ष 2019)
  3. उत्तराखण्ड {उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम, सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993} (संशोधन) अध्यादेश, 2019।
  4. उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (संशोधन), अध्यादेश, 2019
  5. उत्तराखण्ड पंचायती राज ( द्वितीय संशोधन), अध्यादेश, 2019
  6. उत्तराखण्ड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाए), अध्यादेश, 2019।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सदन में 1 असरकारी संकल्प 4 असरकारी संकल्प ,नियम-105 के प्रस्ताव – 01, नियम-54 की सूचना- 01,कुल याचिकाऐं- प्राप्त- 29 स्वीकृत- 29, नियम-300 की प्राप्त सूचनाऐं-125 स्वीकृत- 28, ध्यानाकर्षण -28, नियम- 53 की प्राप्त सूचनाऐं- 87 स्वीकृत- 10, 05 केवल वक्तव्य, 05 वक्तव्य, 13 ध्यानाकर्षण के लिए, नियम-58 की प्राप्त सूचनाऐं- 27 स्वीकृत- 25, नियम 310 – प्राप्त सूचना -02 , स्वीकृत- 2(58 में)।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com