May 17, 2024

साहियाः एसएमआर पीजी कॉलेज ने धूमधाम से मनाया अपना तीसरा वार्षिकोत्सव

सहिया। मंगलवार यानि 30 अप्रैल को सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कॉलेज ने अपना तृतीय वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ,विशिष्ट अतिथि रतन सिंह रावत, कर्नल (से०नि०) डी.एस. बर्त्वाल ने नन्तराम नेगी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन व दीप मंत्रोच्चारण के साथ हुई। चेयरमैन श्री अनिल सिंह तोमर ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

श्री तोमर ने महाविद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र जौनसार बावर के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री कल्याण सिंह रावत ने कहा अपने संबोधन में पर्यावरण को संरक्षित करने तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि कर्नल डीएस बर्त्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि विषम परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए और अपने कर्तव्यनिष्ठ होकर मार्ग पर चलते रहकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

अतिथि रतन सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा की जौनसार बाबर मैं यह महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसको प्राप्त करके छात्र अपने भविष्य की नीव रख सकते है।

इस अवसर पर शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर डॉ के. एल. तलवाड को महाविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया।

प्रोफेसर डॉ के. एल. ने अपने संबोधन मैं महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने पिता स्वर्गीय साई दास तलवाड की स्मृति में पुरस्कार एवं धनराशि की घोषणा की।

इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के निर्णायक दल के सदस्य अज्जू तोमर, अतर शाह एवं सीताराम चौहान द्वारा अलकनंदा ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति से पुरस्कृत किया गया साथी सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार तमसा ग्रुप की छात्रा निशा वर्मा को प्रदान किया गया तथा एकल स्थिति में नंदराम सदन मैं हिमांशी को प्रस्तुत किया गया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com