April 30, 2024

मिश्रा फाउंडेशन ने सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को किया सम्मानित

देहरादून। गांधी जयन्ती और लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर मित्रा फाउंडेशन एण्ड सोसाईटी (रजि) के कार्यालय गांधी रोड़ स्थित सामाजिक संस्था द्वारा मुख्य अतिथि 1008 महन्त कृष्णागिरी के हाथों कई सामाजिक क्षेत्र के साथ ही अपनी अपनी संस्थाओं के द्वारा बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक वर्मा व अध्यक्षता प्रमुख कथा वाचक सुभाष जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सयोंजक ऋतु मित्रा ने कहा कि संस्था गरीब कन्याओं की शादी करना और लोगो की शिक्षा के क्षेत्र व विभिन्न क्षेत्रों में मदद करना संस्था का मूल उद्देश्य है।

अशोक वर्मा ने सभी सम्मानित होने वाले विभूतियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सभी सम्मानित सदस्य आगे भी भविष्य में और बेहतरीन कार्य करेंगे और समाज अच्छा संदेश देने का कार्य करेंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में टप्केश्वर महादेव के महन्त श्री1008 महन्त कृष्णागिरी ने सम्मानित कर मन्त्रों उच्चारण करते हुये कहा कि गुरु द्रोणाचार्य की नगरी दून में संस्था द्वारा इस प्रकार से विभिन्न समाज के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगो सम्मान प्रदान कर समाज में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया। महन्त जी द्वारा संस्था की सयोंजक ऋतु मित्रा व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक वर्मा की प्रसंशा करते हुये बधाई दी कि आप लोग हमेशा समाज के लिये समर्पण भाव से तैयार रहते है।

इनको किया गया सम्मानितः

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वव मंगलानन्द नौटियाल की पत्नी श्रीमती कृष्णा नौटियाल
डॉक्टर इख्तार आलम
डॉक्टर शेलेन्द्र रमोला
रेड क्रॉस सोसायटी के मोहन खत्री
राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती
सिस्टर बबीता रमोला
अवधेश पन्त (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार)
प्रेस पत्रकार (छायाकार) राजेश बर्थवाल
प्रेस पत्रकार (छायाकार) मंगेश कुमार
सफाई नायक ओमपाल
पोस्टमेन सुनील कण्डवाल

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मुकेश रतूड़ी, संस्था के सचिव देबाशीष, सुनेह वर्मा, रंजीता, राजेश पान्थरी, हरिओम ओमी, उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com