May 21, 2024

बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंललि के 14 दवाओं के लाइसेंस निलंबित

देहरादून। भ्रामक विज्ञान मामले में उत्तराखण्ड सरकार ने बाबा रामदेव को बड़ा झटका दिया है। उत्तराखण्ड औषधि विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेस निलंबित कर दिए हैं।

राज्य की लाइसेंस अथॉरिटी ने बाबा की इस फर्म की खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्राफ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 14 दवाओं के उत्पादन को रोकने का निर्देश दिया है। इस आदेश की कॉपी सभी जिला ड्रग इंस्पेक्टर को भेज दी गई हैं।

यह आदंश इस महीने की शुरूआत में औषधि एवं जादुगई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञान) अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के उल्लंघन में कंपनी के इन उत्पादों के भ्रामक विज्ञापन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दोरान रामदेव, कंपनी के प्रबंधन निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कम्पनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने इस मामले में अखबार में विज्ञापन देकर माफी भी मांगी थी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com