May 17, 2024

भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए कसी कमर, चुनाव प्रभारी किये नियुक्त

देहरादून। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनावों के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी बना दिए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को प्रभारियों की घोषणा की। बदरीनाथ विस सीट के लिए विजय कपरवाण और मंगलौर विस सीट के लिए अजीत चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। दोनों चुनाव प्रभारी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में संगठन के नेताओं से समन्वय बनाकर चुनावी रणनीति को अंजाम देंगे।

गौरतलब है कि बदरीनाथ सीट विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। राजेन्द्र भंडारी ने भाजपा की सदस्यता लेने से पहले विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। सीट पर उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा है। मंगलौर सीट पर बसपा के सरबत करीम अंसारी विधायक थे। अंसारी के निधन से यह सीट खाली हो गई। यह सीट करीब छह माह से खाली है। दोनों सीटों पर चुनाव आयोग कभी भी उपचुनाव की घोषणा कर सकता है।

निकाय चुनाव की चुनौती भी

उपचुनाव के साथ ही भाजपा-कांग्रेस के सामने निकाय चुनाव की चुनौती है। सरकार कोर्ट में हलफनामा दे चुकी है कि वह तय समय पर निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है। अभी निकायों की बागडोर प्रशासकों के हाथों में हैं। उनका कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com