May 3, 2024

भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान के सवालों पर उठे कई सवाल, क्या दे पाएंगे इन सवालों के जवाब?

देहरादून। कांग्रेस नेता और गढ़वाल से लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल की डिग्री पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं। गणेश गोदियाल की डिग्री पर उठे सवाल अब कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक से होते हुए पीएम मोदी के डिग्री तक पहुंच गई हैं। बता दें कि भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने बीते दिन प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल की डिग्री पर शंकाए व्यक्त की। रविन्द्र जुगरान ने जिस अंदाज में रिमोट एरिया की इण्टर किये जाने की बात प्रेस वार्ता में कही, उससे वे खुद ही सवालों की घेरे में है।

सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार अखिलेश डिमरी ने कहा कि शैक्षिक योग्यता पर शंका व्यक्त करने वाले जुगरान जी बताएं कि उन्होंने आय से अधिक सम्पति और भ्रष्टाचार वाले मामलों में लिप्त सूबे के मंत्रियों पर कितने सवाल उठाए.? जुगरान जी बताएं कि सूबे में सुना एक कम्पनी को खनन का जिम्मा दे दिया गया उसके इम्लिकेशन पर उन्होंने कितने सवाल उठाय?

अखिलेश डिमरी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जिस देश में प्रधानमंत्री की डिग्रियों को लेकर सवाल हों और उनकी लोकप्रियता में कमी न हो उस देश में लोकसभा प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता पर शंका को आधार मान कर चुनावी माहौल बदलने का साहस करना र्बेमानी है।

वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है-मैं भी रवींद्र जुगरान से पूछना चाहता हूं कि देहरादून में रहते हुए वह कितने दिन पहाड़ जाते हैं? कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के संबंध में आप चुप रहे। विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की भूमिका के मामले में आप चुप रहे। भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में चुप रहे। जोशीमठ की दरारों पर चुप रहे। देहरादून को कंकरीट के जंगलों में बदलने वाले मास्टर प्लान पर चुप रहे। नगर निगम में भ्रष्टाचार पर चुप रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी और रमेश पोखरियाल की डिग्रियों पर भी चुप क्यों रहे?

पूर्व सैन्य अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश थपलियाल ने अपने फेसबुक पेज में वीडियो संदेश जारी कर रविन्द्र जुगरान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल 2002 से उत्तराखण्ड की राजनीति में है एवं बेदाग छवि के नेता है। उन्होंने गणेश गोदियाल को उत्तराखण्ड के महामना मदनमोहन मालवीय की संज्ञा दी। जिन्होंने दूरस्थ उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा संस्थान की नींव डाली। शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूना से गणेश गोदियाल ने हाईस्कूल किया तो क्या उन्होंने अपराध किया क्या? पहाड़ के रिमोट एरिया से इण्टर किया तो क्या रिमोट जगह अपराध की जगह है क्या? उन्होंने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती हैं। अच्छी बात है कि गणेश गोदियाल ने अपनी शिक्षा जारी रखी। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी उम्र में शिक्षा हासिल कर सकता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com