May 3, 2024

हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन सांप्रदायिक व्यवहार करने पर उतारू!

हल्द्वानी। नगर निगम व हल्द्वानी प्रशासन सरकारी और नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने की आड़ में सांप्रदायिक व्यवहार करने पर आतरू है। यह आरोप भाकपा माले के जिला सचिव डॉ० कैलाश पाण्डे ने लगाया है। पाण्डे ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारी इस अभियान के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे लग ही नहीं रहा है कि वे भारत के संविधान और कानून के प्रति जवाबदेह है। उनके बयानों को सुनकर ऐसा महसूस होता है कि वह किसी पार्टी विशेष के प्रति जिम्मेदार है।

नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए केवल अल्पसंख्यक बहुल इलाके को बहुत सचेत तरीके से चुना गया है। जबकि हल्द्वानी का अधिकांश हिस्सा नजूल भूमि पर है। इससे प्रशासन की मंशा और कार्यवाहीं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस प्रशासन का काम सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने वाला होना चाहिए वह प्रशासन विभाजन को बढ़ावा देने का काम कर रहा है, यह बेहद चिंताजनक और शर्मनाक स्थिति है। सरकार और प्रशासन को सबको सैद्धांतिक तौर पर बराबर मानना चाहिए और व्यवहार में ऐसा करते हुए दिखना भी चाहिए तभी संविधान में उल्लिखित समानता, बंधुता और न्याय और धर्मनिरपेक्षा के मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित की जा सकता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com