May 2, 2024

पौड़ी संसदीय सीट पर मुकाबला हुआ गोदियाल बनाम भाजपा

पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है। यहां उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कर लिया है और 30 मार्च को नाम वापसी की तारीख है। भाजपा अबकी बार चार सौ पार का नारा लेकर चुनावी मैदान में है वहीं विपक्षी कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा से 10 साल के विकास का हिसाब मांग रही हैं।
प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के चुनाव कार्यालय खुल गये हैं। उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां की पांच संसदीय सीटों के लिए कुल 63 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा जिसमें चुनाव आयोग ने तकनीकी कारणों के चलते सात नामांकन को खारिज किया है। अब प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में 7, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

पोडी में मुकाबला हुआ गोदियाल बनाम भाजपा

पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं। वहीं भाजपा की ओर से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी मोदी की गारंटी के साथ मैदान में है। जानकारों की माने तो मोदी लहर के बावजूद पौड़ी संसदीय सीट पर भाजपा की राह आसान नहीं है। भाजपा के सामने यहां पर जमीनी नेता गणेश गोदियाल हैं। यहां पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसकी ताजा मिसाल बीते विधानसभा चुनाव रहे जहां प्रचण्ड मोदी लहर के बावजूद प्रदेश के कबीना मंत्री डा० धन सिंह रावत बामुश्किल अपनी सीट बचा पाये।

भाजपा के चुनावी रणनीतिकार पहले से इस बात को जानते थे की पौड़ी संसदीय सीट में पार्टी की राह आसान नहीं है। लिहाजा पार्टी ने यहां कांग्रेस के तमाम क्षेत्रीय दिग्गज नेताओं को अपने पाले में करने की रणनीति बनाई। पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह से शुरू हुआ यह अभियान बदरीनाथ से कांग्रेसी विधायक रहे राजेन्द्र भण्डारी तक चला। बता दें कि पौड़ी संसदीय सीट के तहत 14 विधानसभा हैं जिसमें बदरीनाथ से राजेन्द्र भण्डारी कांग्रेस के एकमात्र विधायक थे।

भाजपा का गोदियाल पर चौतरफा हमला

कांग्रेसियों ने यहां बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी को पैराशूट प्रत्याशी बता कर कैंपेन शुरू किया है। जिस पर बचाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट सामने आये। और गणेश गोदियाल पर पलटवार करते हुए उन्हें सही तरीके से इनकम टैक्स भरने की नसीहत दे डाली। वहीं भाजपा के प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने प्रेस वार्ता कर गोदियाल को मुम्बईया बताया है।

बताते चलें की गणेश गोदियाल को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस आया है जिस पर गोदियाल ने बयान दिया है कि ये पूराना मामला और सत्ताधारी दल के इशारे पर जानबूझकर ये नोटिस भेजा गया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com