April 30, 2024

गोदियाल ने अंकिता हत्याकाण्ड और अग्निवीर योजना पर सत्तापक्ष से पूछे सवाल

श्रीनगर। उत्तराखण्ड में पहले दौर में लोकसभा के लिए मतदान होना है। यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। लिहाजा प्रचार के लिए दो दिन ही बचे हैं। चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार युद्धस्तर पर जनसम्पर्क में जुटे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल नंदानगर, कर्णप्रयाग के बाद जनसम्पर्क अभियान के तहत श्रीनगर पहुंचे। यहां गणेश गोदियाल ने अपने समर्थकों के साथ स्वीत पुल से लेकर गोला बाजार तक रैली निकाली।

ठसके बाद स्थानीय गोला बाजार में गणेश गोदियाल ने जनसभा को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। गणेश गोदियाल ने कहा ये वो ही भाजपा सरकार है जो 500 के सिलेंडर को महंगा बताते थे, लेकिन आज उसी सिलेंडर की कीमत 800 पार हो गई है। इस पर ये सभी चुप्पी साधे हुए हैं। ये वही भाजपा के लोग है जो अंकिता हत्याकांड पर बोलने से डरते हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी 75 साल में तीसरा मौका मांग रहे हैं, वहीं, पहाड़ के नौजवानों को 4 साल में अग्निवीर बनाकर 22 साल में घर भेजने की बात कर रहे हैं।

गणेश गोदियाल सतपुली शराब मामले में चुनाव आयोग के नोटिस का भी जबाव दिया। उन्होंने कहा इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी, अब चुनाव आयोग ने उन्हें ही नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा जबकी ये बात है तब आबकारी विभाग ने बॉटलिंग प्लांट के रजिस्टर के सम्बंध में जानकारी नहीं दी। हो सकता है बाद में उस रजिस्टर में हेर फेर कर उसमें बदलाव कर चीजों को सही किया गया हो।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ के श्रीनगर दौरे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ को जब केदारनाथ विवाद के बारे में पता चला होगा तो उनका मन भी खिन्न होगा, मगर पार्टी में होने की मजबूरी के कारण ही वे श्रीनगर आय।. वे निजी तौर पर श्रीनगर आने के इच्छुक नहीं थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com