April 30, 2024

गणेश गोदियाल के समर्थन में कर्णप्रयाग में उमड़ा जनसैलाब

कर्णप्रयाग। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार भी तेज हो चला है। कांग्रेस और बीजेपी के नेता पांचों सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल नंदानगर और कर्णप्रयाग पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो कर जनसभा की।

कर्णप्रयाग मुख्य बाजार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि किसी को बीजेपी के झूठे वादों में बहने की जरूरत नहीं है। यह जुमलों की सरकार है। अब इस सरकार को उखाड़ने का समय आ गया है। बीजेपी जहां स्टार प्रचारकों के माध्यम से जगह-जगह प्रचार कर रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल का कहना है कि उनकी प्रचारक जनता है, जो उनके लिए खुद ही प्रचार कर रही है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभी तक आरोपियों को सजा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती भी आज बीजेपी ने बंद कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में फिर से मौका मांग रहे हैं और यहां के युवाओं को सेना में भर्ती के 4 साल बाद ही घर भेजा जा रहा है। सतपुली शराब प्रकरण कहा कि उन्होंने शराब की पेटी पकड़ी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें ही नोटिस थमाया है. जिसका जवाब वो कोर्ट में देंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com