May 11, 2024

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

गाजियाबाद के शास्त्री नगर चिरंजीव विहार में शिशौदिया एक्टिव लाइफ फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर और मणिपाल हॉस्पिटल के तत्वावधान में
शुक्रवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. विधिवत पूजा अर्चना करवाने के बाद शिविर का शुभारंभ डॉ मीनाक्षी शिशौदिया और मणिपाल हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ आशुतोष झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया.

डॉ. आशुतोष झा, डॉ. गजेंद्र सिंह संधू और डॉ. मीनाक्षी शिशोदिया के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में जरूरतमंद मरीजों को महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए फिजियोथेरेपी और न्यूरोलॉजी के क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ एक साथ आए जिस से मरीजों और उनके परिवारों को योग्य पेशेवर डॉक्टरों की एक टीम से विशेष देखभाल, परामर्श प्राप्त करने का अवसर मिला।

शिविर में बड़ी संख्या में अवंतिका ,चिरंजीव विहार और शास्त्री नगर के लोगों ने भाग लिया। शिविर में आने वाले रोगियों की जांच के लिए करीब आधा दर्जन चिकित्सक मौजूद रहे। उन्हाेंने रोगियों की जांच कर उन्हें रोगों से संबंधित जानकारी प्रदान की । कैंप में हड्डियों में कैल्शियम की आधुनिक मशीनों द्वारा जाँच की गयी जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों में कैल्शियम की बहुत कमी पाई गयी .

शिविर में डॉ मीनाक्षी शिशौदिया ने बताया की फिजियोथेरेपी एक चिकित्सा विज्ञान है, जिसके दौरान चोट, शारीरिक दर्द और बीमारियों के इलाज के लिए मसाज, व्यायाम और खास तरह की मशीन आदि का इस्तेमाल किया जाता है।वहीं, सिर्फ रोगी ही नहीं बल्कि स्वस्थ व्यक्ति भी चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी की ओर रूख कर सकते हैं क्योंकि यह चिकित्सा प्रक्रिया कम खर्चीली होती है और इसके दुष्प्रभावों की संभावना भी कम होती है।

उन्होंने शिशौदिया एक्टिव लाइफ फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर में रोट्बोटिक और हाई पावर लेज़र के द्वारा किए जा रहे आधुनिक इलाज के बारे में भी लोगो को जानकारी दी।

डॉ. आशुतोष झा ने कहा की आज की निरंतर भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो को कमर गर्दन से जुड़ी बहुत-सी ऐसी समस्यें है जिन्हें फिजियोथेरेपी से बहुत जल्दी और बिना किसी भी तरह की दवा लिया सही किया जा सकता है लेकिन अभी लोग सही से फिजियोथेरेपी के बारे में नहीं जानते है और शहर में अच्छे फिजियोथेरेपी सेंटर्स की भी कमी है। शिशौदिया एक्टिव लाइफ फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर जैसे सभी सुविधा से लैस फिजियोथेरेपी सेंटर का लाभ हम सभी को लेना चाहिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com