May 20, 2024

जेल जाने का दोष मिटाइये, सिर्फ पांच सौ रुपए देकर एक रात जेल में रह कर आइए

हल्द्वानी। हिंदू धर्म में विवाह समेत कई शुभ कार्यों में कुंडली का काफी महत्व रहता है। लोगों की कुंडली में कई तरह के दोष सामने आते हैं। कई स्थिति मे तो कुंडली में भी जेल जाने का दोष होता है। यानि आपके जेल जाने का योग बना रहा है। अगर इस स्थित में आप बिना अपराध किए ही जेल जाकर ये दोष मिटाना चाहते हैं तो यह खबर अंत तक पढ़ें।

आपका यह दोष हल्द्वानी जाकर मिट सकता है। हल्द्वानी में एक जेल आपके लिए एक अनुठा उपाय लेकर लाया है जिससे आपके ऊपर अपराधी का टैग भी नहीं लगेगा और जेल दोष समाप्त भी हो जाएगा। दरअसल, हल्द्वानी जेल में कुंडली के इस दोष को खत्म करने की योजना तैयार हो गई है। इसके लिए हल्द्वानी जेल में 1903 में बने शस्त्र गृह का उपयोग होगा। हल्द्वानी जेल कुंडली के ऐसे दोष को खत्म करने की सुविधा देने वाली देश की पहली जेल होगी। इस दोष को खत्म करने के लिए हर रात मात्र पांच रूपए लगेंगे। आपकी कुंडली से जेल दोष को खत्म करने के लिए हल्द्वानी जेल में समाधान के तौर पर आपको एक दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा। जेल में रात के समय आपको भी अन्य कैदियों वाली ही सुविधा मिलेगी। जेल में एक रात गुजारने के लिए आपको एक कंबल और दो बार खाना दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन सुबह आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा। हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने इस खास सुविधा की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जेल दोष मिटाने के लिए हल्द्वानी की में खास सुविधा होगी। इसके लिए जेल में खाना और पानी की सुविधा भी रखी गई है। ऐसे में अब सभी जेल में सजा काटकर कुंडली दोष मिटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी जेल में इस तरह का प्रयोग हो रहा है जो कि अपने आप में ही खास है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com