May 2, 2024

डीपी सिंह, भगत सिंह फ़ोनिया समेत 12 लोगों के खिलाफ़ NH 74 घोटाले में चार्जशीट दाखिल

ऊधमसिंह नगर में एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने गिरफ्तार पूर्व एसडीएम डीपी सिंह और भगत सिंह फोनिया समेत 12 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

ऊधमसिंह नगर में हुए करोड़ों रूपये के मुआवज़ा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के अनुसार प्रथम चरण में गिरफ्तार पूर्व एसडीएम डीपी सिंह और भगत सिंह फोनिया सहित 12 लोगों पर सरकार को 211 करोड़ रुपये के राजस्व का नुक़सान करने का चार्ज लगाया है।

भूमि मुआवज़ा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने फिलहाल जसपुर, काशीपुर और सितारगंज तहसील क्षेत्र में हुए मुआवजा घोटाले की जांच लगभग पूरी कर ली है।

अब दूसरे चरण में एसआईटी बाजपुर,गदरपुर,रुद्रपुर और किच्छा तहसील क्षेत्र में हुए करोड़ों रुपये के मुआवजा घोटाले की जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है।

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉक्टर सदानंद दाते के अनुसार अभी तीन लोगों के खिलाफ़ जांच चल रही है और नई तहसीलों में जांच के बाद सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com