May 2, 2024

भ्रूण परीक्षण पर सख़्त कार्रवाई करें डीएम-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी डीएम को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अपने ज़िलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भ्रूण परीक्षण की किसी भी गतिविधि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

शुक्रवार को समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य सचिव को ज़िलावार लिंगानुपात के अद्यतन आंकड़ों का नियमित देखने के निर्देश भी दिए। सीएम ने सभी डीएम को ज़िले की विकास योजनाओं के प्रति लगातार संवेदनशील और जवाबदेह बने रहने की हिदायत दी। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों को बरसात से पहले समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित जल टंकियों का अनुरक्षण, बिजली बिल का खर्च इत्यादि पंचायतों द्वारा न उठाए जाने की समस्या भी प्रकाश में आई। इसके लिए पेयजल विभाग को सभी डीएम और पंचायतों को एक एडवाइज़री भेजने के निर्देश दिए गए। पूरे प्रदेश में लगभग 6 हजार योजनाएं ऐसी हैं जिन्हें पंचायत निधि के प्रयोग से अनुरक्षण किया जाना है।

बैठक में प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डॉक्टर भूपेन्द्र कौर औलख, सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, अरविन्द सिंह ह्यांकी, नितेश झा, डी सेन्थिल पाण्डियन, डॉक्टर पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com