May 17, 2024

उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजे घोषित, इस बार बढ़ा पासिंग प्रतिशत

देहरादून। उत्तराखंड उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा के नतीजों की घोषणा है सुबह 11ः30 बजे परिषद सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। 10वीं में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप पर हैं।

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी। जिसमें 112377 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इण्टरमीडिएट परीक्षा में 94255 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 92020 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 76039 परीक्षा उत्तीर्ण हुए है।

श्रेष्ठता सूची में ये रहे अव्वल

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में शतप्रतिशत अंक लाकर जे.बी.एस. बालिका इंटर काॅलेज गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियंशी रावत ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि जनता एच.एस.एस. मनीपुर चाका, रूद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेथा ने 99.60 फीसदी अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर एस.वी.एम. इंटर काॅलेज श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष रहे जिन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किये।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद इंटर काॅलेज रानीधारा रोड़, अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं एचजीएस एसवीएम इंटर काॅलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से कुल 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ए.पी. इंटर काॅलेज जवाहर नगर रूद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एस.वी.एम इंटर काॅलेज आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजल्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त एस.वी.एम इंटर काॅलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से कुल 96 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिछले साल के मुकाबले बड़ा पासिंग प्रतिशत

इस साल उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में इजाफा देखने को मिला है। इस साल दसवीं और 12वीं दोनों का ही पासिंग प्रतिशत बढ़ा है। 10वीं में इस बार पासिंग प्रतिशत 89.4 रहा है जो की पिछले साल के मुकाबले लगभग चार फ़ीसदी ज्यादा है। पिछले साल दसवीं का पासिंग प्रतिशत 85.17 फीसदी था। वही इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 82.63 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब दो फ़ीसदी ज्यादा है। पिछले साल 12वीं का वार्षिक प्रतिशत 80.98 फीसदी रहा था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com