April 30, 2024

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रहाणे होंगे भारत के कप्तान, कोहली समेत 6 खिलाड़ी टीम में नहीं

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू हो रहे इकलौते टेस्ट मैच और फिर इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी गई। टी- 20 टीम आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे कप्तान कोहली समेत 6 खिलाड़ी अफगानिस्तान टेस्ट के लिए घोषित टीम में नहीं हैं। विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए रायडू और अय्यर

– अजिंक्य रहाणे को सीमित ओवर की टीमों में जगह नहीं मिली है। वनडे और टी20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीमों में आईपीएल-11 के प्रदर्शन को तवज्जो दी गई है। आईपीएल-11 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रायडू और अय्यर टी-20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
– अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और शार्दुल ठाकुर।

इनकी हुई एंट्री

– करुण नायर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।

ये रहे बाहर

– विराट कोहली, रोहित, भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह, पटेल और दिनेश कार्तिक

वनडे सीरीज के लिए टीम
– विराट कोहली (कप्तान), धवन, रोहित, राहुल, अय्यर, रायडू, धोनी, चहल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर और कुलदीप।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com