May 7, 2024

10वीं कक्षा के 24 छात्रों को नहीं मिले प्रवेश पत्र, परीक्षा आज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चिंपियाना गांव के उदय पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा के 24 छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। मंगलवार को इन छात्रों की पहली परीक्षा है। प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को छात्र अपने परिजनों के साथ डीएम और एसएसपी ऑफिस पहुंचे।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने दूसरे स्कूल से संबद्ध होने की बात कहकर दूसरे स्कूल प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। वहीं, डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी देहात सुनीति ने बिसरख थाना पुलिस को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

चिंपियाना गांव के उदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के 24 छात्र प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं। मंगलवार को 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर है। प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर परीक्षा छूट जाएगी। स्कूल प्रबंधन से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्र अपने अभिभावकों के साथ डीएम और एसएसपी दफ्तर पहुंचे।

छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने पहले फीस जमा कराने का झांसा दिया था। फीस जमा करने के बाद भी प्रवेश पत्र नहीं दिए गए हैं। जिसको लेकर अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com