May 3, 2024

259 नये मामलों के साथ उत्तराखण्ड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6587 पहुंची।

देहरादून। पूरी दुनिया के लिए सर दर्द बन हुआ कोरोना वायरस भारत के लिए भी चुनौतियां बढ़ा रहा है। वहीं बात करें अगर उत्तराखण्ड की तो जहां एक समय यहां कोविड-19 के 100 मामले आने में भी महीनों लग गए थे, वहीं अब प्रतिदिन यहां औसतन 200 से अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 259 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे अधिक 108 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 45 नैनीताल, 42 हरिद्वार, 33 देहरादून, 13 टिहरी गढ़वाल, दस अल्मोड़ा, पांच चंपावत और एक बागेश्वर से है। वहीं, 45 मरीज ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 6587 हो गई है, जिनमें से 3720 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 2759 मामले एक्टिव हैं, जबकि 70 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

वहीं आपको बता दें कि देहरादून जिला कारागार में मंगलवार को 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को यहां कुल 95 बंदियों की कोरोना जांच हुई। इस तरह जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 97 पहुंच गई है। वहीं, बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में ड्यूटी करने वाले करीब 55 जेल स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया। राहत की बात रही की इनमें से कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। जेल प्रशासन का कहना है कि बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में आठ बैरके हैं, जहां करीब तीन सौ बंदी रखे गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव बंदी इन्हीं आठ बैरकों में मिले हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com