May 3, 2024

हरीश रावत ने निशंक को घेरा, कहा निशंक एजेंट।

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक को सी.बी.एस.सी की परीक्षाओं में 30 फीसदी कोर्स कम किया जाने को लेकर घेरते हुए कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, हमारे छोटे भाई भी हैं और बहुत सक्रिय मंत्री हैं और आर.एस.एस. के एजेंडे को आगे बढ़ाने में बहुत तल्लीनता से लगे हैं, खैर उनकी प्रतिबद्धता सबको जाहिर है, उस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। उन्होंने एक बयान दिया है कि, सी.बी.एस.सी के कोर्स को 30% घटा दिया गया है और छात्रों से कहा है कि, आपका बोझ कम कर रहे हैं और जो कोर्स हटाये गये हैं, वो कोर्स हैंरू देश की आजादी का इतिहास, आधुनिक भारत के निर्माण से जुड़े हुये विषय, उसमें वो विषय हटाये गये हैं, जो विषय इस देश की आजादी के इतिहास के साथ-साथ हमारे अतीत के गौरवशाली सर्वधर्म समभाव के भावना से जुड़े हुये हैं। इरादा साफ है कि, अतीत के उन सारे संदर्भों को समाप्त कर देना है, जो सन्दर्भ नई पीढ़ी को अपने पुराने इतिहास के साथ जोड़ते हैं, क्योंकि भारत का इतिहास तो जन्मा भी 2014 में और बड़ा भी 2014 में हुआ और आगे भी 2014 से ही बढ़ रहा है, ये कुछ लोगों का साफ-2 लक्ष्य है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com