May 16, 2024

उत्तराखण्डः राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी कांग्रेस

देहरादून। कांग्रेस उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। कांग्रेस हाईकमान ने चार राज्यों में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन उत्तराखण्ड से कांग्रेस हाईकमान ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। राज्य विधानसभा में भाजपा के 47 विधायक है जबकि कांग्रेस के 19 विधायक है। भाजपा के पास प्रचंड बहुमत होने के कारण पार्टी हाईकमान ने ये फैसला लिया है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक परंपराओं पर चलने वाली पार्टी है। उन्होनं कहा कि राज्यसभा का चुनाव संख्या बल के आधार पर होता है। विधानसभा में भाजपा के पास 47 विधायक है और कांग्रेस के 19 विधायक हैं। लिहाजाए पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड में राज्य सभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व में राजस्थान, बिहार, हिमाचल और महाराष्ट्र से प्रत्याशी घोषित किए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com