May 3, 2024

उत्तराखण्डः आम आदमी पार्टी पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को देगी समर्थन

देहरादून। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानि की ‘आप’ उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी। बुधवार को देहरादून में इंडिया गठबंधन के दलों की प्रेस वार्ता हुई, जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि इंडिया गठबंधन’ के अनुसार आप के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णय के तहत कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में समर्थन दिया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बूथ लेवल से चुनाव में जुटी है और पूरी मजबूती के साथ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ाएगी।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और आम आदमी पार्टी की अनुशासित टीम ने 2022 के चुनाव में भी अच्छा प्रतिशत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को लाभ मिलेगा. इस दौरान करन माहरा ने सरकार पर विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से कार्रवाई किए जाने पर हमला भी बोला है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com