May 20, 2024

कड़ाके की ठंड के चपेट में यूपी के ये जिले, शीतलहर पर मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. राज्य सरकार ने शीत लहर की स्थिति को देखते हुए चार से सात जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.

जिन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है उनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और दो अन्य जिले शामिल हैं.

स्कूल बंद रखने के आदेश 

राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ मौसम विभाग  के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा कि लखनऊ के लिए सुबह मध्यम से घना कोहरा और बाद में आसमान साफ रहने का पूवार्नुमान है. यूपी में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.

राजधानी लखनऊ में शीत लहर के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 4 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में वाराणसी में भीषण शीत लहर चलेगी. इसके अलावा प्रयागराज में भी कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com