May 2, 2024

जो मुस्लिम राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं उन्हें ‘पाकिस्तान या बांग्लादेश’ चले जाना चाहिए- वसीम रिजवी

उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर की वकालत करते हुए कहा कि जो मुस्लिम इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें ‘पाकिस्तान या बांग्लादेश’ चले जाना चाहिए।

रिजवी ने शुक्रवार को अयोध्या में विवादित जमीन के पास नमाज़ पढ़े और राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात की।

इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘जो लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं और बाबरी मस्जिद चाहते हैं, ऐसे कट्टर मानसिकता वाले लोगों को पाकिस्तान या बांग्लादेश जाना चाहिए। ऐसे मुसलमानों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है।’

 रिजवी का बयान ऐसे समय आया है जब राम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद मामले में 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा, ‘जो लोग मस्जिद के नाम पर जिहाद करना चाहते हैं। उन्हें आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर बगदारी के साथ चला जाना चाहिए।’

रिजवी के बयान पर भड़के एक शिया धर्म गुरु ने कहा कि उन्हें सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। शिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन इंक्विलाबी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘रिजवी एक अपराधी हैं। उन्होंने वक्फ की संपत्तियां अवैध तरीके से बेची है।’

उन्होंने कहा, ‘सीबी-सीआईडी ने रिजवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। कानूनी पंजे से छुटकारा पाने के लिए वह बड़ा ड्रामा कर रहे हैं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com