May 3, 2024

केन्द्रीय मंत्री गडगरी पहुंचेंगे हरिद्वार, फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण

हरिद्वार। 13 फरवरी यानि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। हरिद्वार में नितिन गडकरी ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर समेत गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजना का लोकार्पण करेंगे। अपने उत्तराखंड दौरे में पहले नितिन गडकरी टनकपुर में रहेंगे। उसके बाद वे हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार में वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। हरिद्वार में भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने इस फ्लाईओवर से लोगों ना केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि इसके नीचे खाली पड़ी जगह से पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर एनएचआई के अधिकारी ने जानकारी दी। एनएचआई के अधिकारी ने बताया प्रस्तावित कार्यकम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद हरिद्वार पहुंचेंग। वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम धामी, हरिद्वार सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

हरिद्वार सांसद ने किया फ्लाईओवर का निरीक्षणः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने से पहले हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आज भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा अब हरिद्वार से ऋषिकेश या फिर हरिद्वार से देहरादून का सफर आसान हो जाएगा। इसका लाभ हरिद्वार की आम जनता को मिलेगा। इसके साथ जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com