May 3, 2024

नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, जानिये क्या रहेंगी नई दरें।

देहरादून। उत्तराखण्ड के सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। ओपीडी पर्चे से लेकर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांच दरें भी दस फीसदी तक बढ़ जाएंगी। दरअसल, वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, राज्य के अस्पतालों में यूजरचार्ज स्वतः ही दस प्रतिशत बढ़ जाते हैं। इसी के तहत नए साल में दर बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

अभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का पर्चा 25 रुपये में बनता है। लेकिन नए साल से इसके लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। अल्ट्रासाउंड अभी 518 रुपये में होता है, यह शुल्क भी 570 रुपये हो जाएगा। एक्स-रे 182 की जगह 200 रुपये में होगा। इसके अलावा शेष जांचें और आईपीडी शुल्क भी बढ़ेगा। बता दें कि प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों में हर साल चिकित्सकीय सुविधाओं में वृद्धि की जा जाती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com