May 3, 2024

प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार, हफ्ते में दो दिन रहेगा लाॅकडाउन।

देहरादून। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। तेजी से बढ़ते इन आंकड़ो से उत्तराखण्ड भी अछूता नहीं है। 4 माह पहले उत्तराखण्ड में कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। तब से लेकर 17 जुलाई तक यह आंकड़ा एक मरीज से 3982 पर पहुंच गया है। अब कब यह संख्या 5 हजार के पार हो जाए कहा नहीं जा सकता है। उत्तराखंड अब तक राहत की सांस ले रहा था लेकिन बीते 3-4 दिनों में मरीजों की संख्या में आई तेजी ने चिंता बढ़ा दी है कि आखिर फिर से बढ़ती कोरोना की रफ्तार को रोका कैसे जाए। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि सरकार का फिर से लॉकडाउन करने का कोई इरादा नहीं है।

हफ्ते में दो दिन रहेगा लाॅकडाउन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार फिर से लॉकडाउन करने की कोई तैयारी नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि हालांकि बाजारों को हफ्ते में दो दिन बंद करने को लेकर व्यापार मंडलों के सुझाव आ रहे हैं। व्यापार मंडल चाहते हैं कि हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जाए। लेकिन सरकार को इस सुझाव से कुछ आशंकाएं हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि दो दिन कम्प्लीट लॉकडाउन से बाकी दिनों में भीड़ तो नहीं बढ़ेगी। इसलिए सरकार कोरोना महामारी के बीच भीड़ को कम करने के उपायों पर विचार कर रही है।

लोगों की बेपरवाही से बढ़ती चिंता

एक महामारी की वजह से लॉकडाउन में घर मे बंद लोग अब बेफिक्र नजर आने लगे हैं। खासतौर पर शहर के बाजारों में जुटने वाली भीड़ बीमारी पर कम और बाजार पर ज्यादा घ्यान दे रही है। शायद इसी का नतीजा है कि करीब 700 एक्टिव केस में सबसे ज्यादा केस 3 मैदानी जिलों में हैं।

देहरादून, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल जिलों में आंकड़ा 100 के पार है और यह ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। साफ है कि 4 महीने में लोग कोरोना के डर को पीछे छोड़ घरों से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन जिस तरह ग्राफ बढ़ रहा है उससे लोगों की यह बेपरवाही बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com