May 2, 2024

श्रीदेवसुमन विविः उड़नदस्ता टीम ने हरिद्वार जिले में चलाया सघन चैकिंग अभियान

हरिद्वार। श्रीदेव सुमन विवि की उड़न दस्ते की टीम ने मंगलवार को हरिद्वार जनपद के विभिन्न संस्थानों में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर विवि की ओर से उड़न दस्ते की टीम का गठन किया गया है।

इसी क्रम में विवि की उड़न दस्ता दल के सदस्यों प्रोफेसर डी.पी. चौधरी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉ, आराधना सक्सेना राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर द्वारा कला संकायाध्यक्ष श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश प्रोफेसर डी.सी. गोस्वामी के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद के कुंती नमन इंस्टिट्यूट बहादराबाद, सम्राट पृथ्वी चौहान पी.जी. कॉलेज किशनपुर, एस.डी.पी. सी. गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रुड़की, पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज धनौरी, हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज धनौरी एवं अमित कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन धनौरी का भ्रमण करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया तथा परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को परखा गया।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु संबंधित संस्थाओं को सुचारू व्यवस्था हेतु सचल दल द्वारा हिदायतें दी गई। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी एवं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव के सफल निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षा संचालन हेतु चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। परीक्षाफल शीघ्र घोषित करने हेतु विभिन्न संस्थानों में मूल्यांकन केंद्र भी बनाए गए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com