May 19, 2024

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना,बोले जो डर जाए, वो मोदी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों की यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने छत्तीसगढ़ से की है। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि रायपुर में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं। छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज एक अहम दिन है। आज छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। सड़क विकास के तहत नया कॉरिडोर, नई पाइपलाइन बनेगी जिसके जरिए हजारों किमी का सफर आधा हो जाएगा।

जो डर जाए वो मोदी नहीं

भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है। लेकिन एक बहुत बड़ा पंजा छत्तीसगढ़ के विकास के सामने दीवार बनकर खड़ा है। ये पंजा कांग्रेस का है. छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस के रग-रग में करप्शन है। भ्रष्टाचार के बगैर कांग्रेस सांस तक नहीं ले सकती है. कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है करप्शन. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर कहा कि जिनके दामन में दाग है, वे सब आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग एक दूसरे को पीनी पी-पीकर कोसते थे. आज वे एक साथ आने के बहाने खोज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के हर भ्रष्टाचारियों को कान खोलकर यह सुन लेनी चाहिए कि अगर वो भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है. जिसने भी गलत किया है वो बचेगा नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे कब्र खोदने की धमकी दी जाती है। मेरे खिलाफ साजिश रची जाती है। विपक्षी एकता से मोदी को डरा नहीं पाएंगे. जो डर जाए वो मोदी नहीं है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com