May 2, 2024

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन बाबा के पहले दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

29 अप्रैल 2018 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के दर्शन करेंगे।

जी हां, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के पहले दर्शन करने वाले भक्त बन सकते हैं। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कर दी गई है।

विगत 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाटोद्घाटन के बाद चारधाम यात्रा 2018 का शुभारंभ हो चुका है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।

जिसके अनुसार पीएम मोदी सुबह छह बजे केदारनाथ पहुंचेंगे और छह बज कर 55 मिनट पर बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही भाजपा सरकार वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्री के केदारनाथ पहुंचने की भी संभावना है।

‘मैं 29 को केदारनाथ गया, तो विवाद होगा’

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना कार्यक्रम बदल लिया है।

अब वे 29 अप्रैल की जगह आठ मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। हालांकि उनका केदारनाथ दौरा पांच मई से ही शुरू हो जाएगा। वह पांच, छह और सात मई को केदारनाथ धाम के विभिन्न मार्गों पर हो रहे कार्यों का जायजा लेते हुए आठ मई को केदारपुरी में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पूर्व सीएम ने ट्वीट के जरिये भाजपा को भी चेताया है।

उन्होंने कहा है कि वे 29 को वहां जाएंगे, तो विवाद होना तय है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कुछ दिन पहले केदारनाथ जाने की तारीखों का एलान किया था। उन्होंने बताया था कि वह 26 को केदानाथ दौरे की शुरुआत करते हुए 29 अप्रैल को पहुंचेंगे। मगर अब इसमें तब्दीली कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com