May 2, 2024

UTTARAKHAND: रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली, चुनाव प्रचार को देंगे धार

देहरादून। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गये हैं। 2 अप्रैल यानि मंगलवार को पीएम मोदी उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के चुनाव का शंखनाद करने जा रहे हैं। रुद्रपुर में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी सुबह 10ः 30 बजे उधम सिंह नगर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रुद्रपुर में रोड शो निकालेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी भी एक्शन में हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है।

बता दें पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार रुद्रपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 2017 विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर पहुंचे थे। उसके बाद पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रैली करने रुद्रपुर पहुंचे थे। इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था। अब एक बार फिर से पीएम मोदी रुद्रपुर दौरे पर आ रहे हैं।

रुद्रपुर में जनसभा कर पीएम मोदी नैनाताल-उधमसिंह नगर के साथ ही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही रुद्रपुर से लगते यूपी के इलाके के वोटर्स को लुभाने की भी पीएम मोदी कोशिश करेंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com