May 21, 2024

अतिक्रमण पर विपक्षी कांग्रेस हुई भाजपा सरकार पर हमलावर

देहरादून। देहरादून में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर हमलावर है। वहीं अतिक्रमण के इस मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब देना सत्ता पक्ष के लोगों को भारी पड़ रहा है।

बता दें कि एनजीटी के दखल के बाद शासन की तरफ से रिस्पना और बिन्दाल नदी के पास झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के आदेश हुए है। इसी को लेकर शासन ने नोटिस भी जारी कर दिए हैं। अब विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि निकाय चुनाव नजदीक है और राज्य सरकार डराने धमकाने की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि 2016 के बाद से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। कहा कि प्रदेश में 2017 से भाजपा की सरकार है। 2017 से यह सरकार कौन सी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए थे, जो इन्हें अब यह बात याद आ रही है। सरकार डराने धमकाने की राजनीति कर रही है और जनता इस बात को समझ चुकी है।

वहीं इस मामले में बीजेपी ने सफाई दी है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि 2016 के बाद अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। उन्होंने इस बात को माना कि लोगों ने अतिक्रमण किया है। सरकार के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही पर हालांकि वह साफ तौर पर कुछ नहीं कह पाए। उन्होंने यह जरूर कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के तहत ही इस तरह के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com