May 21, 2024

हाईकोर्ट की बैच ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने के फैसले पर गढ़वाल मण्डल के बार एसोसिएशनें एकजुट

देहरादून। हाईकोर्ट की बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश शिफ्ट किए जाने को लेकर पूरे गढ़वाल मंडल के वकील एकजुट होंगे। देहरादून में गढ़वाल मंडल की सभी 18 बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इसके बाद बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी आगामी सोमवार को हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी से अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगेंगे। बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने विधि भवन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन की बेंच नजदीक लाने के लिए पिछले 44 सालों से आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की बेंच को आईडीपीएल ऋषिकेश में लाने का चीफ जस्टिस का फैसला सही साबित होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल पर्यटन स्थल होने के कारण वहां ठहराना काफी महंगा होता है। रेल और हवाई मार्ग की कनेक्टिविटी से भी काफी दूर है।

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को बेंच शिफ्ट करने के विरोध के फैसले को जनहित में वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां की बार को इस फैसले का विरोध करने के बजाए स्वागत करना चाहिए।

धस्माना ने कहा आईडीपीएल हाईकोर्ट के लिए सबसे उपयुक्त

Congress नेता सूर्यकांत धस्माना भी गढ़वाल मण्डल के बार एसोसिएशन के फैसले में साथ नजर आते हैं। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के लिए नए परिसर के रूप में सबसे उपयुक्त स्थान आई डी पी एल सबसे उपयुक्त स्थान है। राज्य सरकार को माननीय उच्च न्यायालय के फुल कोर्ट निर्णय को तत्काल लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगले पचास से सौ वर्षों की कल्पना करते हुए साठ से सौ जजों वाली हाइ कोर्ट के लिए जितनी भूमि चाहिए वह आईडीपीएल में उपलब्ध है और वादी, वकील, अधिकारियों और न्यायाधीशों की आवासीय सुविधाओं, एयर सड़क रेल कनैक्टिविटी के हिसाब से भी सभी सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। श्री धस्माना ने कहा कि राजनैतिक दलों व राजनैतिक नेताओं को क्षेत्रीयता की भावना से ऊपर उठकर नैनीताल का पर्यावरण व उसका पर्यटक स्वरूप और नैसर्गिक सुंदरता बचाने के लिए भी हाई कोर्ट का स्थानांतरण आवश्यक है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com