May 3, 2024

शुक्रवार को कोरोना के 272 नए मामले के साथ प्रदेश में अब 5717 संक्रमित मरीज।

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले पूरे देश के साथ ही उत्तराखण्ड में भी लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 272 नए मामले सामने आए है, जिनमें सबसे अधिक 90 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 77 नैनीताल, 31 अल्मोड़ा, 29 हरिद्वार, 30 देहरादून, 11 चंपावत, दो पिथौरागढ़, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से सामने आए हैं। वहीं, 42 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है, जबकि 3441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शुक्रवार को एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई।

एम्स में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 272 नए मामले सामने आए है, जिनमें सबसे अधिक 90 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 77 नैनीताल, 31 अल्मोड़ा, 29 हरिद्वार, 30 देहरादून, 11 चंपावत, दो पिथौरागढ़, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी से सामने आए हैं। वहीं, 42 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है, जबकि 3441 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 2176 मामले एक्टिव हैं, जबकि 62 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शुक्रवार को एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com