May 3, 2024

अब उत्तराखंड के सभी वर्गों के बेरोजगारों को मिलेगी उपनल के जरिए नौकरी।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब राज्य के सभी वर्गों के बेरोजगारों को उपनल के जरिए नौकरी देगी. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर उपनल के जरिए स्वास्थ्य, हाउस कीपिंग, हॉस्पिटैलिटी और तकनीकी क्षेत्रों में प्रवासी और बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उस पद पर पूर्व सैनिक और सैनिकों के आश्रितों के न होने की स्थिति में ही अन्य बेरोजगारों को नौकरी मिल पाएगी. कोरोना के चलते सरकार ने अपने 2016 के आदेश में संशोधन करते हुए यह फैसला लिया है.

ये शर्तें रहेंगी लागू-

सरकार के सार्वजनिक उपक्रम उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड यानी उपनल के माध्यम से स्वास्थ्य, हाउस कीपिंग, हॉस्पिटल और तकनीकी आदि क्षेत्रों में मांग के अनुसार उपनल में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को संविदा पर नौकरी दिलाई जाती थी. कोरोना के कारण पैदा अभूतपूर्व स्थितियो को देखते हुए अब सरकार ने इस प्रावधान में संशोधन कर दिया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com