May 3, 2024

अब राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 100 Km/h होगी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों का बचेगा समय लेकिन वन्यजीवों को खतरा।

देहरादून। उत्तर रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने हरिद्वार-देहरादून और रायवाला-ऋषिकेश के बीच ट्रेनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से संचालित करने की अनुमति दी है। इससे पूर्व इन दोनों रेलखंडों पर ट्रेनों की अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई थी। दूसरी ओर रेल प्रबंधन के इस फैसले पर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सवाल खड़े कर दिए हैं। 

इससे पहले रेलवे की ओर से हरिद्वार-देहरादून और रायवाला-ऋषिकेश के बीच ट्रेनों की अधिकतम गति को 50 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित किया गया था। ट्रेनों की गति बेहद कम होने की वजह से हरिद्वार से देहरादून पहुंचने में यात्रियों को डेढ़ घंटे का समय लगता है। अब रेलवे ने फैसला किया है कि इस रेलखंड के बीच ट्रेनों की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 

रेलवे के इस फैसले पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह का कहना है कि पूर्व में यह तय किया गया था कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ट्रेनों की अधिकतम गति 35 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह पूर्व में किए गए फैसलों का उल्लंघन है। यदि ट्रेनों की गति 100 किमी प्रति घंटे की गई तो हाथी, बाघ, तेंदुआ, हिरण जैसे वन्यजीवों के ट्रेन की चपेट में आने का खतरा और बढ़ जाएगा। इस संबंध में रेलवे के आला अधिकारियों से लिखापढ़ी की जा रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com