May 3, 2024

एमडीडीए को मिला ई-गवर्नेंस में गोल्ड, पुरस्कार की धनराशि शहीदों के नाम

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार ई-गवर्नेन्स में अपने आप को मजबूत कर रहा है। एमडीडीए की इस पहल के लिए नई दिल्ली स्थित डाॅ. अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय केंद्र में वर्ष 2018-19 के लिए नेशनल अवार्ड फाॅर ई-गवर्नेन्स प्रदान किया गया। भारत सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा एमडीडीए के उपाध्यक्ष्ज्ञ डाॅ आशीष श्रीवास्तव व सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूंठा को प्रथम पुरस्कार की गोल्डन ट्राॅफी व सार्टिफिकेट प्रदान किया गया।
गौरतलब हो कि यह पुरस्कार भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया। इस बार ई-गवर्नेस में प्रथम पुरस्कार मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण को दिया गया। वहीं एमडीडीए के उपाध्यक्ष डाॅ आशीष श्रीवास्तव ने पुरस्कार में मिली धनराशि को सीआरपीएफ शहीदों को दान दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com