May 3, 2024

शिक्षा मंत्री के लाइजन अफसर सस्पेंड, ज़िला शिक्षा अधिकारी से अभद्रता मामले में शासन ने की कार्रवाई।

देहरादून। शासन ने शिक्षा मंत्री के लाइजन अफसर एवं सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी को निलंबित कर दिया है। वह 10 जुलाई को उत्तरकाशी गए थे। आरोप है कि मंत्री के साथ न तो नेगी ने अपने मूल विभाग पीडब्ल्यूडी को कोई सूचना दी और न ही कोई एनओसी ही ली।

खास बात यह है कि उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ नेगी ने अभद्रता भी की थी। इस शिकायत के बाद शासन सख्त हुआ। सीडीओ के आदेशों में सिर्फ गदरपुर के लिए लायज़न अफसर बनाए गए थे। सचिव लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु इस घटना से बेहद नाराज थे। मामले की जांच के बाद विभाग के सचिव ने सहायक अभियन्ता सुरेंद्र सिंह नेगी को निलबिंत किया। वह पहाड़ में तैनात थे, लेकिन वर्तमान में ऊधमसिंहनगर में अटेच थे। शासन ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन माना है। सूत्रों की मानें तो लायज़न अधिकारी बनाये जाने के मामले में भी कारवाई हो सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com