May 20, 2024

स्वतंत्रता दिवस से पहले छावनी में बदली दिल्ली, हर तरफ सख्त पहरा, SPG-NSG ने संभाली जिम्मेदारी

आजादी के 77वें महोत्सव के मद्देनजर ऐतिहासिक समारोह स्थल लाल किला समेत राजधानी दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता कर दिया गया है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी को संभाल लिया है. सुरक्षा की आंतरिक जिम्मेदारी जहां SPG को सौंपी गई है, तो वहीं विभिन्न स्तरों में NSG, दिल्ली पुलिस, सेना के कमांडों पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान आदि तैनात किये गए हैं.

जमीनी स्तर की सुरक्षा जहां जाबांज जवानों को सौंपी गई है तो वहीं किसी भी आसमानी हमले को नाकाम करने के लिए DRDO को लगाया गया है, साथ ही एंट्री ड्रोन रडार सिस्टम भी सक्रिय किया गया है. जो तकरीबन चार किलोमीटर के दायरे में किसी भी ड्रोन को हवा में ही मार कर गिरा सकता है. इसके अलावा, आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सेना के हेलीकॉप्टर पर कमांडो की भी तैनाती की गई है. जो स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आसमान से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.

फेस रेकॉग्निशन सिस्टम से होगी आतंकियों और संदिग्धों की पहचान

सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर और सख्त बनाने के उद्देश्य से पहली बार इजरायली सॉफ्टवेयरयुक्त कैमरों से संदिग्धों पर नजर रहेगी. लाल किले के चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर वाला ऑटोमेटिक फेस रेकॉग्निशन सिस्टम (एफआरसी) से लैस कैमरों से लाल किले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. एंट्री और एग्जिट गेट समेत कुल 550 फेस रेकॉग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लाल किले में लगाए गए हैं.

आतंकियों, संदिग्धों के डोजियर का डेटाबेस सेव

आधुनिक फेस रेकॉग्निशन सिस्टम वाले CCTV कैमरों में आतंकियों, संदिग्धों के डोजियर का डेटाबेस सेव रहेगा. जिसका एक्सेस लाल किले पर बनाए जा रहे सिक्योरिटी कंट्रोल रूम और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के पास रहेगा. ऑटोमेटिक फेस रेकॉग्निशन सिस्टम संदिग्ध चेहरा डिटेक्ट करते ही तुरंत अलर्ट सिग्नल देकर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर देगा.

सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियां, आज रात 12 बजे से होगा लागू

स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर कई मार्गों के बारे में जानकारी दी है, जो 15 अगस्त के मौके पर बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने लोगों से लाल किले के आसपास बंद किए गए मार्गों से बचने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन और वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं महाराणा प्रताप ISBT और सराय काले खां ISBT के बीच अंतरराज्यीय बसों की एंट्री भी नहीं होगी. जबकि गीता कॉलोनी पुल और पुराना लोहा पुल भी कार्यक्रम के समापन तक बंद ही रहेगा. सुरक्षा की नजरिए से आज सोमवार रात 12 बजे से ही उन मार्गों को बंद कर दिया जाएगा, जो मंगलवार सुबह 11 बजे तक लागू रहेगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com