May 18, 2024

गोरखपुर बनेगा स्पोर्ट्स हब, सीएम योगी ने किया मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास, खिलाड़ियों को सौगात

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाटी विहार स्थित मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 2 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है. जिसे बनाने में 6.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस कॉम्पलेक्स के बनने से खेल को बढ़ावा मिलेगा, जो युवाओं के लिए एक सौगात साबित होगा, सीएम योगी ने इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

सीएम योगी ने कहा कि 2 एकड़ क्षेत्रफल में एक शूटिंग/मल्टीपरपज हाल का निर्माण होगा. इन सभी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 6 करोड़ रुपए में 3 करोड़ रुपए के अलावा खिलाड़ियों को गोरखपुर के विधायक निधि से रुपया उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल में चारों ओर सड़क नहीं है. ताल के चारों ओर टू लेन सड़क हो, तो नौका विहार की ओर होने वाली भीड़ कम ही जाएगी. ताल को चारों ओर से निहारा जा सकेगा. 44 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हो रहा है. बेसिक शिक्षा में अच्छी सुविधा में 65 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने जा रहै हैं. गोरखनाथ से स्पोर्ट्स कालेज रोड़ को 4 लेन बनाने के लिए 77 करोड़ रुपए से निर्माण होगा.

पिछले 5 सालों में हुआ विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 5 साल पहले जो गोरखपुर आया होगा वो अब राजेंद्रनगर या गोरखनाथ की ओर, एयरपोर्ट से गोरखपुर सिटी और रामगढ़ताल की ओर आएगा तो उसे ये लगेगा कि वो रविकिशन की तरह मुंबई का सपना तो नहीं देख रहा, लेकिन वो पाएगा कि रविकिशन की तरह ही ये हकीकत है. वे सांसद के रूप में विकास कार्य कर रहे हैं. शहर में कितनी चहल-पहल हो गई है. रामगढ़ताल के साथ कुशीनगर और महराजगंज की ओर जाइये. हर तरफ बदला हुआ गोरखपुर दिखेगा. देश के यशश्वी नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी ने नई सोच दी है. इसके 8-9 साल पहले लोग ये मानते थे कि स्पोर्ट्स में करियर बनाना पैसे की बर्बादी है.

सांसद रवि किशन ने कही ये बात

इस दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि कल 30 करोड़ पेड़ लग गए हैं, इसके लिए हम महाराज जी को धन्यवाद देते हैं. आक्सीजन से लेकर सभी कुछ पेड़ से ही मिलता है. रामगढ़ताल झील के चारों ओर रिंग रोड बनेगा. सभी को अपना घर, गली और मोहल्ला साफ रखना होगा. ये मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बेटी और बेटा सभी के लिए अगले 50 साल तक तक काम आएगा. केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी होंगे तो देश का कल्याण होगा.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com