April 30, 2024

गोवा के बाद अब टिहरी झील में फ्लोटिंग हट्स,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

नई टिहरी। टिहरी झील को लेकर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ रहा है। जहां आम तौर पर डेढ़ से दो सौ तक पर्यटक यहां आते थे वहीं आजकल भयंकर ठंड में भी वीकेंड पर चार से पांच सौ तक पर्यटक टिहरी झील को देखने पहुंच रहे हैं। अब उत्तराखंड पर्यटन ने पर्यटकों के लिए खास इंतजाम की योजना बनाई है। इसके तहत गोवा के बाद अब टिहरी झील में फ्लोटिंग हट्स को उतारा जाएगा।

दरअसल टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से अलग पहचान दिलाने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। टिहरी जिले के पर्यटन अधिकारी शोभन सिंह राणा के अनुसार, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टिहरी झील में गोवा के बाद फ्लोटिंग हट का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। यह नॉर्थ इंडिया में पहली बार हो रहा है। इसके तहत अब तक यूपी निर्माण निगम द्वारा 20 हाउस बोट का निर्माण कराया गया है, जिसमें पर्यटकों के रहने सहित खाने-पीने की व्यवस्था होगी। यह सभी हट्स एक हाउस बोट की तरह टिहरी झील में तैरती रहेंगी।

यही नहीं टिहरी बांध की झील व उसके चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे को अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के उद्देश्य से टिहरी झील पर्यटन विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का गठन किया गया है। उत्तरकाशी जिले के 21 गांव और टिहरी जिले की पांच तहसीलों के 77 गांव इस प्राधिकरण के दायरे में शामिल किए गए हैं।

राज्य और केंद्र सरकार द्वारा झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए टिहरी झील महोत्सव इवेंट भी कराए जाते हैं , जिसके तहत झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस से जुड़ी गतिविधियां कराई जाती हैं, जिसमें बोटिंग, मोटर स्कीइंग, रॉफ्टिंग शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com