April 30, 2024

देहरादूनः निदेशक को पहले ऑफर की शराब,   फिर मांगी 50 लाख की फिरौती!

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार में खनन विभाग के निदेशक से 50 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते 9 अप्रैल की बताई जा रही है। कैंट पुलिस ने खनन निदेशक की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने बताया कि कुछ दिन पहले सचिवालय में उनकी मुलाकात ओमप्रकाश तिवारी निवासी आदर्श विहार कारगी रोड से हुई थी। तिवारी ने खुद को एक अपर सचिव स्तर के अधिकारी का खास बताया था। वह खनन पट्टो और स्टोन क्रशर से सम्बन्धित कार्य करना चाहता है। उसने पैट्रिक से बात की तो उन्होंने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने की सलाह दी। वह पैट्रिक से मिलने का समय मांगने लगा। तिवारी ने फोन पर पैट्रिक से नौ अप्रैल को मिलने के लिए समय मांगा। पैट्रिक नौ अप्रैल को करीब सात बजे अपने घर पहुंच गए।

करीब आठ बजे तिवारी ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह घर के बाहर खड़ा हैं पैट्रिक ने अंदर आने के लिए कहा तो उसने के परिवार के सामने बात करने से इंकार कर किसी रेस्टोरेंट में चलने के लिए कहा। तिवारी ने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया। पैट्रिक ने अपने ड्राइवर को पीछे से आने के लिए कहा। तिवारी उन्हें बल्लूपुर के पास शारदा गेस्ट हाउस में ले गया। गेस्ट हाउस में उसके कुछ साथी भी थे।

आरोप है कि तिवारी ने पैट्रिक को शराब पीने को कहा, लेकिन पैट्रिक ने मना कर दिया। इस पर तिवारी गुस्सा हो गया और उसने खींचकर उन्हे बेड पर डाल दिया।
फिर दरवाज बंद कर बाहर चलागया। उसने धमकाने हुए उनसे 50 लाख रूपये मांगे और न दने पर जाने से मारने की धमकी दी। उनसे किसी पंजीकृत स्टोर क्रशर और पट्टै में हिस्सेदारी कराने को कहा। आरोप है कि तिवारी ने उनके परिवार को भी हानि पहुंचाने की धमकी दी।

पैट्रिक के अनुसर करीब दो घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा गया। उनके ड्राइवर ने जैसे-तैसे हिम्मत दिखाकर उन्हें बाहर निकाला। पैट्रिक के अनुसार घटना के बाद वह बीमार हो गए, शिकायत करने का समय नहीं मिला। अब स्वस्थ होने के बाद उन्होंने शिकायत की है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com