May 3, 2024

CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 40 हजार पार, 2078 नये मामलों के साथ आज फिर टूटा रिकाॅर्ड।

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का अब तक का सबसे चैंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। आज प्रदेश में 2078 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक देहरादून 668 मरीज मिले। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमें 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत दून अस्पताल में, 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है। आज शनिवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 878 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com