May 3, 2024

CORONA UPDATE: आज मिले 1419 कोरोना मरीज, कोविड-19 की रोकथाम हेतु सीएम ने स्वीकृत की 03 करोड़ की धनराशि।

देहरादून। उत्तराखण्ड में रविवार को प्रदेश्वसियों के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर नहीं है। आज प्रदेश में कोरोना के 1419 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 51481 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 41487 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। रविवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 26, चमोली में 48, चम्पावत में 30, देहरादून में 472, हरिद्वार में 164, नैनीताल में 89, पौड़ी में 58, पिथौरागढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 30, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 175 एवं उत्तरकाशी में 102 मामले शामिल हैं। आज प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 392 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं उससे हो रहे संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये दून मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध दून चिकित्सालय को एसडीआरएफ मद से 03 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से चिकित्सालय के माइक्रोबाइलोजी विभाग में आवश्यक उपकरणों आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com