May 3, 2024

उत्तराखण्ड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक ही दिन में दर्ज हुए रिकाॅर्ड 239 नए मामले।

देहरादून। कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन इन सब के बावजूद कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 239 नए मामले आए हैं। यह एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 29 मई को 216 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। बीते दस दिन के भीतर उत्तराखंड में 1210 मामले आ चुके हैं। यह अब तक आए मामलों का तकरीबन 27 फीसद है। जिस तेज रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं दिन-ब-दिन स्थिति भयावह होती चली जा रही है।

बता दें, अभी तक उत्तराखंड में कोरोना के 4515 मामले आ चुके हैं। जिनमें 3116 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 1311 एक्टिव केस हैं, जबकि 36 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 52 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 2744 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिनमें 2505 की रिपोर्ट नेगेटिव और 239 मामले पॉजिटिव आए हैं। इनमें सर्वाधिक 150 मामले हरिद्वार जनपद में आए हैं। चिंताजनक यह कि इनमें 139 पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। जबकि ग्यारह लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। देहरादून में भी 58 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें पंद्रह सेना के जवान हैं। जबकि तीन स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। ऊधमसिंहनगर में भी कोरोना के 13 नए मामले आए हैं। इनमें छह पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। वहीं, एक-एक अफजलगढ़, दिल्ली व बदायूं से लौटे लोग हैं। चार की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

नैनीताल में जिन सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह सभी पूर्व संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। पौड़ी में भी चार नए मामले हैं। वहीं उत्तरकाशी में जम्मू-कश्मीर से लौटे दो व बिहार से लौटे एक व्यक्ति के साथ ही कुल पांच लोग संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा व चमोली में भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव है। इधर, रविवार को 35 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 25 देहरादून, 9 हरिद्वार व एक चमोली से है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com