May 3, 2024

उत्तराखण्ड में फिर फूटा कोरोना बम, बुधवार को मिले 451 कोरोना मरीज।

देहरादून। दुनिया भर में कोरोनावायरस ने कहर बरपाया हुआ है। जहां विश्व भर में 100 घंटे में 10 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं शुरुआती दौर में पूरे विश्व में 10 लाख मामले आने में 4 माह का समय लगा था। लेकिन अभी ये संख्या बता रही है कि किस तरह से संक्रमण बेकाबू हुआ है। वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो राज्य के लिए भी कोई राहत भरी खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी है तो बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य में बुधवार को 451 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5300 हो गई है।

आपको बता दें कि अभी तक 3349 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अल्मोड़ा में चार देहरादून में 43, हरिद्वार में 204, नैनीताल में 73, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 98, उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी मंत्रीगणों से अपने प्रभार वाले जनपदों का भ्रमण कर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक/समन्वय कर कोरोना वायरस के निरन्तर बढ़ रहे प्रभाव तथा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हो रहे जनजीवन के दृष्टिगत इसका प्रभावी अनुश्रवण किये जाने की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में मंत्रीगणों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट किया है कि सभी प्रभारी मंत्रियों द्वारा अपने प्रभार वाले जनपदों का भ्रमण कर कोरोना की रोकथाम एवं अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की संबन्धित जिलाधिकारियों के साथ गहनता से अनुश्रवण किये जाने से इसमे गति मिलेगी।
     मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रीगणों से जनपदों में संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा करने को कहा है। उन्होंने जनपदों के भ्रमण के पश्चात समीक्षा बैठकों की आख्या भी उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com