May 18, 2024

गोरखपुर में 68 मुस्लिमों समेत डेढ़ हजार बच्चियों का सामूहिक विवाह, CM योगी देंगे नवनिवाहित जोड़ों को आशीर्वाद

गोरखपुर में डेढ़ हजार गरीब बेटियों का विवाह आज गुरुवार को संपन्न होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैवाहिक जीवन में बंधनेवाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे. समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है. चंपा देवी पार्क मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होगा. समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 1500 रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी थी. शादी के बंधन में बंधनेवाली 68 मुस्लिम बेटियां हैं.

डेढ़ हजार बेटियां परिणय सूत्र में बंधेंगी

सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सरकार की तरफ से प्रति विवाह 51 हजार रुपए का बजट निर्धारित होता है. 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है और शेष धनराशि अन्य मदों में खर्च की जाती है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है. वधू को कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर को कुर्ता पायजामा, पगड़ी और माला मिलता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे आशीर्वाद

मुस्लिम वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर को कुर्ता पायजामा दिया जाता है. जेवरात में चांदी की पायल, बिछुआ और गृहस्थी के सामान में कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा, चम्मच, बक्सा, प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी होता है. बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हिंदू मुस्लिम- रीति रिवाजों के अनुसार होता है. मुस्लिम जोड़ा निकाह के जरिए वैवाहिक जीवन में बंधता है. पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम माह यानी मार्च में 1838 जोड़ों का चयन किया गया था. बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से सहमति मिलने के बाद 22 जून को सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तारीख नए वित्तीय वर्ष में निर्धारित की गई.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com