May 9, 2024

पंतनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पत्रकारों के प्रांतीय अधिवेशन में लिया हिस्सा

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ० रतन सिंह सभागार में आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के उत्तराखंड प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य जो भी कार्य पत्रकारों के हित में होंगे वे सभी किए जाएंगे। कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के साथ मीडिया जब समन्वय के रूप में कार्य करता है तब उसके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पारदर्शिता पूर्ण एवं आम आदमी से जुड़ी होनी चाहिए। ये खुशी की बात है कि उत्तराखण्ड में इसी प्रकार की पत्रकारिता हो रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि चारधाम में इस बार रिकॉर्ड यात्री पहुंचे हैं। यात्रा में आये जिन भी श्रद्धालु की मौत हुई है, उनमें एक भी मौत अव्यवस्था से नहीं हुई हैं। चारधाम यात्रा को व्यवस्थित बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में सीएम धामी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़़, लालकुआं विधायक डॉ० मोहन बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश समेत प्रदेश के कई पत्रकार उपस्थित रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com