May 3, 2024

बड़ी ख़बरः उत्तराखण्ड में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकाॅर्ड, एक ही दिन में मिले 728 नये मामले, 9 की मौत।

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। पिछले 24 घंटों में ही उत्तराखण्ड में 728 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। इस तरह उत्तराखंड में अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या 17277 हो गई है। जबकि अब तक मरने वालों की संख्या भी 228 हो गयी है। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से सामने आये हैं। हरिद्वार में आज 175, देहरादून में 150 और नैनीताल में 122 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5215 पहुंच गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com